'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है', शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है', शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित 'आसियान-भारत' शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है।

मुख्यमंत्री योगी ने गढ़मुक्तेश्वर और तिगरी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

October 26, 2025 7:29 PM

गढ़मुक्तेश्वर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले और अमरोहा के तिगरी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

'जब वी मेट' के 18 साल पूरे, इम्तियाज अली की फिल्म के आज भी हैं फैन

October 26, 2025 4:45 PM

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। इम्तियाज अली की आइकॉनिक फिल्म 'जब वी मेट' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर टी-सीरीज ने फिल्म की कुछ यादों को ताजा किया है।

जब इरफान पठान को कमतर आंक रहे थे जावेद मियांदाद, मिला था मुंहतोड़ जवाब

October 26, 2025 4:21 PM

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। साल 2003 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू के बाद पठान ने कई यादगार प्रदर्शन किए। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी हैट्रिक को शायद ही कोई भूल सके।

October 25, 2025 8:11 PM

"स्कूल ऑफ एक्सीलेंस" योजना से बदली तस्वीर, हापा गांव की लाइब्रेरी बनी युवाओं की आशा

साबरकांठा की हिम्मतनगर तालुका में हापा गांव का यह प्राथमिक स्कूल बेहद खास है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दी ही जाती है, साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस प्राइमरी स्कूल में उपलब्ध कराई गईं मॉडर्न एजुकेशनल फैसेलिटीज का श्रेय गुजरात सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं को जाता है। स्कूल में एक माडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है। #gujarat #gujaratinews #gujaratgovernment #SchoolOfExcellence #ModernLibrary #RuralEducation #GujaratEducationModel #InspiringVillageStory